भीम आर्मी प्रमुख ने नीट के तहत कॉलेजों में ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित करने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: July 15, 2021 21:06 IST2021-07-15T21:06:08+5:302021-07-15T21:06:08+5:30

Bhim Army chief requests to ensure OBC reservation in colleges under NEET | भीम आर्मी प्रमुख ने नीट के तहत कॉलेजों में ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित करने का अनुरोध किया

भीम आर्मी प्रमुख ने नीट के तहत कॉलेजों में ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित करने का अनुरोध किया

नयी दिल्ली, 15 जुलाई भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य स्तर पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में ओबीसी के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

नीट, स्नातक स्तरीय चिकित्सा पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को नीट में राज्य स्तर पर आरक्षण नहीं दे रही है।

उन्होंने दावा किया कि सरकार ने नीट पर अपनी अधिसूचना के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि अखिल भारतीय कोटे के तहत ओबीसी के लिए आरक्षण इस साल राज्य के मेडिकल कॉलेजों में लागू नहीं किया जाएगा। आजाद ने पत्र में कहा, ‘‘मेरा अनुरोध है कि नीट में ओबीसी का आरक्षण राज्य स्तर पर लागू किया जाए। नहीं तो हम लोगों के समक्ष इस मुद्दे को उठाएंगे।’’ आजाद ने यह भी आग्रह किया कि नीट में ओबीसी के लिए उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण बढ़ाया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhim Army chief requests to ensure OBC reservation in colleges under NEET

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे