भवानीपुर उपचुनाव मतगणना : आगे चल रही हैं ममता बनर्जी
By भाषा | Updated: October 3, 2021 11:03 IST2021-10-03T11:03:53+5:302021-10-03T11:03:53+5:30

भवानीपुर उपचुनाव मतगणना : आगे चल रही हैं ममता बनर्जी
कोलकाता, तीन अक्टूबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर उपचुनाव में रविवार सुबह दूसरे चरण की मतगणना के बाद 2,377 मतों से आगे चल रही हैं। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
दूसरे चरण की मतगणना के बाद आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भवानीपुर में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार बनर्जी को 5,333 मत मिले हैं। उनकी करीबी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल को 2,956 मत जबकि माकपा के श्रीजीब बिस्वास को 132 मत मिले हैं।
भवानीपुर में कुल 21 चरणों में मतगणना होगी। दक्षिण कोलकाता की इस विधानसभा सीट पर मतदान 30 सितंबर को हुआ था।
बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए यह चुनाव जीतना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।