हरियाणा का भट्टू कलां पुलिस स्टेशन भारत के तीन शीर्ष थानों में शुमार
By भाषा | Updated: November 9, 2021 21:19 IST2021-11-09T21:19:59+5:302021-11-09T21:19:59+5:30

हरियाणा का भट्टू कलां पुलिस स्टेशन भारत के तीन शीर्ष थानों में शुमार
चंडीगढ़, नौ नवंबर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2021 के लिए हरियाणा में फतेहाबाद जिले के भट्टू कलां पुलिस स्टेशन को देश के तीन शीर्ष थानों में शामिल किया है।
फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक और भट्टू कलां पुलिस स्टेशन की पूरी टीम को बधाई देते हुए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पी एल अग्रवाल ने कहा कि ''हमारे लक्ष्य 'सेवा-सुरक्षा-सहयोग' की तर्ज पर यह पुरस्कार हमारे अधिकारियों और पुलिसकर्मियों द्वारा जमीनी स्तर पर की गई सेवा के प्रयासों का परिणाम है।''
उन्होंने कहा कि इससे न केवल राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत की पहचान बनी है, बल्कि अन्य पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करने की प्रेरणा मिलेगी।
हरियाणा पुलिस के बयान के मुताबिक, '' केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 नवंबर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान एसएचओ, भट्टू कलां को ट्रॉफी देकर सम्मानित करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।