भारतीय जनता पार्टी का असम में दोबारा सत्ता में आना तय : प्रदेश अध्यक्ष

By भाषा | Updated: April 30, 2021 19:51 IST2021-04-30T19:51:13+5:302021-04-30T19:51:13+5:30

Bharatiya Janata Party set to come back to power in Assam: state president | भारतीय जनता पार्टी का असम में दोबारा सत्ता में आना तय : प्रदेश अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी का असम में दोबारा सत्ता में आना तय : प्रदेश अध्यक्ष

गुवाहाटी, 30 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार का गठन करने का भरोसा जताते हुए शुक्रवार को अनुमान व्यक्त किया कि वह अपने सहयोगियों के साथ में 83 सीटें हासिल करेगी । असम विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा ने प्रदेश में अगप एवं यूपीपीएल के साथ गठजोड़ किया है ।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी का प्रदेश में 70 सीटों पर जीत हासिल करना तय है। असम गण परिषद (अगप) एवं यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) क्रमश: आठ और पांच सीटों पर जीत हासिल कर सकती है ।

असम में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिये तीन चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल एवं छह अप्रैल को मतदान कराया गया था ।

दास ने बताया,''भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में जनता के आशीर्वाद से दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है ।''

उन्होंने कहा कि प्रदेश की उन 21 विधानसभा सीटें जहां पार्टी को जीत के प्रति 'संदेह' है, उनमें से कम से कम तीन सीटों पर वह जीत हासिल करेगी ।

उन्होंने कहा, ''पहले के चुनावों में निर्वाचन क्षेत्र के हिसाब से हमारा आकलन ठीक था, और हमें उम्मीद है कि हम इस बार भी सही होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharatiya Janata Party set to come back to power in Assam: state president

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे