भारत बायोटेक ने बजट में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ रुपये के आवंटन की सराहना की

By भाषा | Updated: February 1, 2021 20:01 IST2021-02-01T20:01:17+5:302021-02-01T20:01:17+5:30

Bharat Biotech praised allocation of Rs 35 thousand crore for Kovid-19 vaccination in budget | भारत बायोटेक ने बजट में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ रुपये के आवंटन की सराहना की

भारत बायोटेक ने बजट में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ रुपये के आवंटन की सराहना की

हैदराबाद, एक फरवरी कोवैक्सिन बनाने वाली भारत बायोटेक ने सोमवार को केंद्रीय बजट में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये के आवंटन संबंधी कदम को "दूरगामी" बताया और कहा कि यह देश को इस बीमारी से मुक्त बनाने में मदद करेगा।

डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड ने कहा कि बजट में बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं, जो विकासोन्मुख है और इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ है।

कोविड-19 टीकों के लिए 35,000 करोड़ रुपये के खर्च के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए, हैदराबाद में स्थित भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्ण इला ने कहा, ‘‘बजट घोषणा में 2021-22 में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये प्रदान करना एक बहुत बड़ा कदम है और यह बजट दूरगामी है।’’

उन्होंने यहां बयान में कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी को रोकने और टीकाकरण योजना के लिए एक प्रभावी, सुगम मार्ग प्रदान करने की वित्त मंत्री की प्रतिबद्धता इस बीमारी को रोकने में मदद करेगी और हमारे देश को कोविड-19 रोग मुक्त भारत बनाने की दिशा में ले जाएगी।’’

इला ने कहा, "इस ऐतिहासिक बजट के साथ, भारत सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र को हमारे देश की भविष्य की सफलता का आधार बनाने के अपने इरादे का संकेत दिया है।’’

डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड के चेयरमैन के सतीश रेड्डी ने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2.23 लाख करोड़ के खर्च का प्रावधान किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 137 प्रतिशत अधिक है। इस कदम का दूरगामी प्रभाव होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharat Biotech praised allocation of Rs 35 thousand crore for Kovid-19 vaccination in budget

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे