भारत बंद: बिहार में मिला-जुला असर

By भाषा | Updated: September 27, 2021 15:29 IST2021-09-27T15:29:31+5:302021-09-27T15:29:31+5:30

Bharat Bandh: Mixed effect in Bihar | भारत बंद: बिहार में मिला-जुला असर

भारत बंद: बिहार में मिला-जुला असर

पटना, 27 सितंबर केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान यूनियनों द्वारा सोमवार को आहूत भारत बंद का बिहार में मिला-जुला असर रहा।

प्रदेश के कई विपक्षी दलों ने इस बंद का समर्थन किया है । बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पहले ही घोषणा की थी कि उनकी पार्टी किसानों के देशव्यापी बंद का समर्थन करेगी।

बिहार के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटना, भोजपुर, लखीसराय, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय, मधेपुरा और नालंदा जिलों में कुछ स्थानों पर यातायात बाधित करने की कोशिश की। पटना में राजद कार्यकर्ताओं और बंद समर्थकों ने बुद्ध स्मृति पार्क के पास यातायात बाधित करने का प्रयास किया और विरोधस्वरूप टायर भी जलाए।

राजद एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) कार्यकर्ताओं ने पटना, आरा, जहानाबाद और मधेपुरा सहित कई रेलवे स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन किया हालांकि स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटा दिया।

उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रेलवे स्टेशनों और राज्य के अन्य संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

राज्य के अधिकांश निजी स्कूल सोमवार को बंद रहे। कई स्कूलों ने सोमवार को अपने छात्रों को कक्षाएं स्थगित करने के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharat Bandh: Mixed effect in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे