भारत बंद का कानपुर में कोई खास असर नहीं रहा, बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले

By भाषा | Updated: December 8, 2020 21:48 IST2020-12-08T21:48:48+5:302020-12-08T21:48:48+5:30

Bharat bandh has no significant impact in Kanpur, markets open like normal days | भारत बंद का कानपुर में कोई खास असर नहीं रहा, बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले

भारत बंद का कानपुर में कोई खास असर नहीं रहा, बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले

कानपुर, आठ दिसंबर किसानों के भारत बंद के आह्वान का कानपुर शहर पर कोई खास असर नहीं पड़ा और शहर के सभी बड़े बाजार, दुकानें और अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठान सामान्य दिनों की तरह खुले रहे।

अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि जिले के सामान्य जनजीवन पर बंद का कोई असर नहीं रहा। शहर में बाजार और दुकानें खुली रहीं और यातायात बिल्कुल सामान्य रहा ।

उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख बाजारों और इलाकों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर थी ।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नौबस्ता गल्ला मंडी में दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं खोलीं और गढ़रियान पुरवा में ऑटोमोबाइल की दुकानें भी नहीं खुलीं ।

विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और समाजवादी पार्टी के विधायकों को उनके घर में नजरबंद रखा गया । पूर्व सांसद सुभाषिनी अली प्रदर्शन के लिये सिविल लाइन्स स्थित अपने घर से निकलीं, लेकिन उनको रोक लिया गया और वापस घर भेज दिया गया ।

समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेयी, इरफान सोलंकी, पार्टी नगर अध्यक्ष डॉ. इद्रीस समेत तमाम कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन लाया गया । कांग्रेस के पूर्व सांसद राजाराम पाल को भी हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharat bandh has no significant impact in Kanpur, markets open like normal days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे