‘भारत बंद’: दिल्ली पुलिस ने लोगों से कुछ खास मार्गों पर जाने से बचने की अपील की

By भाषा | Updated: December 8, 2020 19:41 IST2020-12-08T19:41:39+5:302020-12-08T19:41:39+5:30

'Bharat Bandh': Delhi Police appeals to people to avoid going on certain routes | ‘भारत बंद’: दिल्ली पुलिस ने लोगों से कुछ खास मार्गों पर जाने से बचने की अपील की

‘भारत बंद’: दिल्ली पुलिस ने लोगों से कुछ खास मार्गों पर जाने से बचने की अपील की

नयी दिल्ली, आठ दिसम्बर दिल्ली पुलिस ने लोगों से केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा मंगलवार को आहूत ‘भारत बंद’ को देखते हुए खास मार्गों पर जाने से बचने की अपील की है।

यातायात पुलिस ने कहा कि गाज़ीपुर बॉर्डर पर दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ जाने के लिए यातायात का संचालन हो रहा है और गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ बंद है।

उसने कहा, ‘‘सिंघू, औचंदी, पियाउ मनियारी और मंगेश सीमाएं बंद हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 बंद है। कृपया लामपुर, सफियाबाद, सबोली और सिंघू स्कूल टोल टैक्स सीमाओं के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लें।’’

दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘मुकरबा और जीटीके रोड से यातायात डायवर्ट किया गया है। कृपया आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जाने से बचें।’’

दिल्ली पुलिस (पीआरओ) ईश सिंघल ने सोमवार को कहा था कि 'भारत बंद' के दौरान सड़कों पर लोगों की सामान्य आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

दिल्ली पुलिस ने सभी से आम नागरिकों और दिल्ली के निवासियों के जीवन को बाधित नहीं करने की अपील की थी।

पुलिस ने कहा कि टीकरी, झाड़ौदा, ढांसा बॉर्डर किसी भी यातायात के लिए बंद हैं। झटिकरा बॉर्डर केवल दोपहिया और पैदल यात्रियों के लिए खुला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Bharat Bandh': Delhi Police appeals to people to avoid going on certain routes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे