कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का गोवा में नहीं दिखा असर

By भाषा | Updated: September 27, 2021 16:44 IST2021-09-27T16:44:37+5:302021-09-27T16:44:37+5:30

Bharat bandh against agriculture laws did not show effect in Goa | कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का गोवा में नहीं दिखा असर

कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का गोवा में नहीं दिखा असर

पणजी, 27 सितंबर केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को किसान संघों के भारत बंद का गोवा में अभी तक कोई असर देखने को नहीं मिला है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में सार्वजनिक परिवहन और रेलगाड़ियों का परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है। बैंक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान खुले हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यहां कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा है और जनजीवन सामान्य है।’’

उन्होंने बताया कि बंद का प्रदेश में कोई असर नहीं दिखा, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये एहतियातन प्रर्याप्त उपाय किये गये थे ।

इस बीच, अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) ने बंद का समर्थन किया।

एटक की गोवा इकाई के अध्यक्ष सुहास नाइक ने बताया, ‘‘हमने कोई काम नहीं रोका, लेकिन काम शुरू करने से पहले सभी औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।

नाइक ने दावा किया कि आंदोलन को श्रमिकों का जबरदस्त समर्थन मिला ।

भारत बंद का आह्वान 40 किसान संघों के प्रमुख संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने किया है। यह बंद सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharat bandh against agriculture laws did not show effect in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे