लाइव न्यूज़ :

ममता बनर्जी ने कहा- बंद को हमारा समर्थन नहीं लेकिन हम किसान आंदोलन के साथ, जानिए आज भारत बंद का कहां क्या असर

By विनीत कुमार | Updated: December 8, 2020 08:19 IST

Bharat Bandh: किसानों के भारत बंद का सबसे ज्यादा असर आज देश की राजधानी दिल्ली में नजर आ सकता है। दिल्ली में भारत बंद के दौरान ओला-उबर की टैक्सी भी आज नहीं चल सकेगी।

Open in App
ठळक मुद्देभारत बंद का सबसे ज्यादा असर दिल्ली में नजर आ सकता है, केंद्र ने राज्यों को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को कहा हैकिसानों के समर्थन में कई राजनीतिक दल और ट्रेड यूनियन हैं, किसानों ने आम लोगों से भी साथ आने की अपील की है ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी भारत बंद का समर्थन नहीं करती लेकिन किसानों के आंदोलन के साथ है

Bharat Bandh: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ कई दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन के बाद किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। पहले पंजाब और हरियाणा तक सीमित नजर आ रहे इस आंदोलन को अब देश के कई हिस्सों के किसानों से समर्थन मिलने लगा है। 

किसानों के समर्थन में कई राजनीतिक दल और ट्रेड यूनियन भी हैं। साथ ही किसान संगठनों ने आम लोगों से भी इसमें शामिल होने की अपील की है। वहीं, केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को सुरक्षा कड़ी करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा है। 

किसान नेताओं और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, हालांकि अब तक कोई नतीजा नहीं मिला है। इस बीच 9 दिसंबर को एक बार फिर सरकार और किसानों के बीच बातचीत होनी है।

भारत बंद: आज क्या-क्या होगा बंद

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किए हैं कि कोरोना के नियमों का पालन हो और सोशल डिस्टेंसिंग रखी जानी चाहिए। साथ ही उस तरह के एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा गया है जिससे कोई अप्रिय घटना नही हो सके।

राजधानी दिल्ली में भारत बंद के दौरान आज ओला-उबर की टैक्सी भी नहीं चल सकेगी। सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन ने किसानों के समर्थन में ये ऐलान किया है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने भी देशव्यापी चक्का जाम की घोषणा की है।

इसके अलावा दिल्ली से दूसरे राज्यों में जाने वाले ज्यादातर रास्ते आज बंद हो सकते हैं। आजादपुर मंडी समेत दिल्ली की मंडियों में काम नहीं होगा। सब्जियों की सप्लाई बाधित हो सकती है। इसका व्यापक असर दिख सकता है।

वहीं, व्यापारियों के संगठन कैट ने कहा है कि देश और दिल्ली के बाजार खुले रहेंगे। हरियाणा से आगरा सहित मथुरा और पंजाब की ओर जाने वाली बसें बंद रहेंगी। वहीं, बात उत्तर प्रदेश की करें तो किसानों के भारत बंद को देखते हुए लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही लखनऊ शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांच या इससे अधिक लोगों के जुलूस, धरना-प्रदर्शन, रैली पर प्रतिबंध रखा गया है।

दिल्ली पर सबसे ज्यादा होगा बंद का असर

भारत बंद का सबसे अधिक असर दिल्ली में दिखाई देगा। हालांकि, हालात से निपटने के लिए दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर  धरना स्थल पर फ्लाईओवर के ऊपर और नीचे गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जा रही सड़कों पर तकरीबन 4 लेयर में बैरिकेड लगाए गए हैं। 

एक बैरिकेड पत्थरों का भी है। फ्लाइओवर पर क्रेन भी खड़ी की गई है जो पत्थरों को उठाकर तुरंत किसानों के सामने रास्ता रोकने में मदद करेगी।

वहीं, आम आदमी पार्टी किसानों के समर्थन में मंगलवार की सुबह 11 बजे आईटीओ चौराहे पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेगी। गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के 8 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद का पूरी तरह से समर्थन करती है।

ममता किसामों के साथ पर भारत बंद के खिलाफ

इन सबके बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने किसानों के आंदोलन को लेकर बड़ी बात कही है। ममता ने सोमवार को मिदनापुर में एक रैली में कहा कि उनकी सरकार भारत बंद का समर्थन नहीं करती है। ममता ने हालांकि साथ ही ये भी कहा कि सरकार किसान आंदोलन का समर्थन करती है।

टॅग्स :किसान आंदोलनकिसान विरोध प्रदर्शनममता बनर्जीदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल