ममता बनर्जी ने कहा- बंद को हमारा समर्थन नहीं लेकिन हम किसान आंदोलन के साथ, जानिए आज भारत बंद का कहां क्या असर

By विनीत कुमार | Updated: December 8, 2020 08:19 IST2020-12-08T07:53:33+5:302020-12-08T08:19:12+5:30

Bharat Bandh: किसानों के भारत बंद का सबसे ज्यादा असर आज देश की राजधानी दिल्ली में नजर आ सकता है। दिल्ली में भारत बंद के दौरान ओला-उबर की टैक्सी भी आज नहीं चल सकेगी।

Bharat Band update and effect in Delhi NCR and other states Mamata Banerjee says dont support bandh | ममता बनर्जी ने कहा- बंद को हमारा समर्थन नहीं लेकिन हम किसान आंदोलन के साथ, जानिए आज भारत बंद का कहां क्या असर

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आज 'भारत बंद' का ऐलान

Highlightsभारत बंद का सबसे ज्यादा असर दिल्ली में नजर आ सकता है, केंद्र ने राज्यों को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को कहा हैकिसानों के समर्थन में कई राजनीतिक दल और ट्रेड यूनियन हैं, किसानों ने आम लोगों से भी साथ आने की अपील की है ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी भारत बंद का समर्थन नहीं करती लेकिन किसानों के आंदोलन के साथ है

Bharat Bandh: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ कई दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन के बाद किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। पहले पंजाब और हरियाणा तक सीमित नजर आ रहे इस आंदोलन को अब देश के कई हिस्सों के किसानों से समर्थन मिलने लगा है। 

किसानों के समर्थन में कई राजनीतिक दल और ट्रेड यूनियन भी हैं। साथ ही किसान संगठनों ने आम लोगों से भी इसमें शामिल होने की अपील की है। वहीं, केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को सुरक्षा कड़ी करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा है। 

किसान नेताओं और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, हालांकि अब तक कोई नतीजा नहीं मिला है। इस बीच 9 दिसंबर को एक बार फिर सरकार और किसानों के बीच बातचीत होनी है।

भारत बंद: आज क्या-क्या होगा बंद

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किए हैं कि कोरोना के नियमों का पालन हो और सोशल डिस्टेंसिंग रखी जानी चाहिए। साथ ही उस तरह के एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा गया है जिससे कोई अप्रिय घटना नही हो सके।

राजधानी दिल्ली में भारत बंद के दौरान आज ओला-उबर की टैक्सी भी नहीं चल सकेगी। सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन ने किसानों के समर्थन में ये ऐलान किया है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने भी देशव्यापी चक्का जाम की घोषणा की है।

इसके अलावा दिल्ली से दूसरे राज्यों में जाने वाले ज्यादातर रास्ते आज बंद हो सकते हैं। आजादपुर मंडी समेत दिल्ली की मंडियों में काम नहीं होगा। सब्जियों की सप्लाई बाधित हो सकती है। इसका व्यापक असर दिख सकता है।

वहीं, व्यापारियों के संगठन कैट ने कहा है कि देश और दिल्ली के बाजार खुले रहेंगे। हरियाणा से आगरा सहित मथुरा और पंजाब की ओर जाने वाली बसें बंद रहेंगी। वहीं, बात उत्तर प्रदेश की करें तो किसानों के भारत बंद को देखते हुए लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही लखनऊ शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांच या इससे अधिक लोगों के जुलूस, धरना-प्रदर्शन, रैली पर प्रतिबंध रखा गया है।

दिल्ली पर सबसे ज्यादा होगा बंद का असर

भारत बंद का सबसे अधिक असर दिल्ली में दिखाई देगा। हालांकि, हालात से निपटने के लिए दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर  धरना स्थल पर फ्लाईओवर के ऊपर और नीचे गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जा रही सड़कों पर तकरीबन 4 लेयर में बैरिकेड लगाए गए हैं। 

एक बैरिकेड पत्थरों का भी है। फ्लाइओवर पर क्रेन भी खड़ी की गई है जो पत्थरों को उठाकर तुरंत किसानों के सामने रास्ता रोकने में मदद करेगी।

वहीं, आम आदमी पार्टी किसानों के समर्थन में मंगलवार की सुबह 11 बजे आईटीओ चौराहे पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेगी। गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के 8 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद का पूरी तरह से समर्थन करती है।

ममता किसामों के साथ पर भारत बंद के खिलाफ

इन सबके बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने किसानों के आंदोलन को लेकर बड़ी बात कही है। ममता ने सोमवार को मिदनापुर में एक रैली में कहा कि उनकी सरकार भारत बंद का समर्थन नहीं करती है। ममता ने हालांकि साथ ही ये भी कहा कि सरकार किसान आंदोलन का समर्थन करती है।

Web Title: Bharat Band update and effect in Delhi NCR and other states Mamata Banerjee says dont support bandh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे