भंडारा आग : राज्यपान ने मृत शिशुओं के परिवार को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की

By भाषा | Updated: January 13, 2021 15:35 IST2021-01-13T15:35:45+5:302021-01-13T15:35:45+5:30

Bhandara fire: Rajyapan announced an aid of two lakh rupees to the family of dead infants. | भंडारा आग : राज्यपान ने मृत शिशुओं के परिवार को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की

भंडारा आग : राज्यपान ने मृत शिशुओं के परिवार को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की

नागपुर, 13 जनवरी महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भंडारा के जिला अस्पताल में पिछले सप्ताह लगी आग में मरने वाले 10 शिशुओं के परिवार को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की बुधवार को घोषणा की।

भंडारा के जिला अस्पताल में नौ जनवरी के तड़के शिशु वार्ड में आग लग गई थी। घटना में 10 शिशुओं की मौत हो गई जबकि सात को सुरक्षित निकाल लिया गया था।

विज्ञप्ति के अनुसार, बुधवार को अस्पताल के दौरे पर आए राज्यपाल ने कहा कि आग लगने की घटना बहुत दुखद है। उन्होंने प्रशासन से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा।

विज्ञप्ति के अनुसार, कोश्यारी सुरक्षित बचाए गए शिशुओं के वार्ड में भी गए और उनकी मांओं से मिले।

उसमें कहा गया है कि राज्यपाल ने घटना में मरे 10 शिशुओं के परिवार को अपने कोष से 2-2 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

राज्यपाल के साथ महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले, भंडारा के सांसद सुनील मेंधें और अन्य अधिकारी भी अस्पताल गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhandara fire: Rajyapan announced an aid of two lakh rupees to the family of dead infants.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे