बांग्ला के मशहूर कवि शंख घोष नहीं रहे, पिछले हफ्ते कोरोना से हुए थे संक्रमित

By विनीत कुमार | Updated: April 21, 2021 12:06 IST2021-04-21T11:49:40+5:302021-04-21T12:06:13+5:30

Sankha Ghosh: शंख घोष पिछले हफ्ते कोरोना से संक्रमित हो गए थे। उन्हें इसके बाद काफी कमजोरी भी हो गई थी।

Bengali prominent poet Shankha Ghosh passes away week back was tested covid positive | बांग्ला के मशहूर कवि शंख घोष नहीं रहे, पिछले हफ्ते कोरोना से हुए थे संक्रमित

बांग्ला के मशहूर कवि शंख घोष का निधन (फाइल फोटो)

Highlightsकवि शंख घोष के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी पिछले हफ्ते 14 अप्रैल को आई थीशंख घोष को पद्म भूषण सहित रवीन्द्र पुरस्कार, ज्ञानपीठ और साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा जा चुका है

मशहूर बांग्ला कवि शंख घोष निधन हो गया है। वे 89 साल के थे। पिछले हफ्ते उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। डॉक्टरों ने उन्हें तब घर में क्वारंटीन में रहने की सलाह दी थी। उनका बुखार भी कुछ कम हुआ था लेकिन काफी कमजोरी आ गई थी।

घोष पहले से भी कई बीमारियों से पीड़ित थे और कुछ महीने पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घोष को पद्म भूषण सम्मान के अलावा रवीन्द्र पुरस्कार, ज्ञानपीठ और साहित्य अकादमी पुरस्कार आदि से भी सम्मानित किया जा चुका है।

शंख घोष का जन्म 6 फरवरी 1932 को चांदीपुर में हुआ था। ये जगह अब बांग्लादेश में है। बांग्ला भाषा और साहित्य में कोलकाता के प्रोसिडेंसी कॉलेज से उन्होंने बीए किया और फिर कलकत्ता यूनिवर्सिटी से ही मास्टर डिग्री भी हासिल की।

बाद के वर्षों में उन्होंने कलकत्ता यूनिवर्सिटी सहित देश के कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाया। वे जाधवपुर यूनिवर्सिटी से 1992 में रिटायर हुए। इस दौरान उन्हें 1968 में उन्हें उनकी किताब बाबरेर प्रार्थना (बाबर की प्रार्थना) के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया।

वहीं, 1999 में, उन्होंने कन्नड़ के टालेडंडा (Taledanda) नाटक का 'रक्ताकल्याण' नाम से बंगाली में अनुवाद किया। इसके लिए भी उन्हे साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला। 2011 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

Web Title: Bengali prominent poet Shankha Ghosh passes away week back was tested covid positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे