बंगाली फिल्म अभिनेत्री स्वातिलेखा सेनगुप्ता का निधन

By भाषा | Updated: June 16, 2021 16:52 IST2021-06-16T16:52:20+5:302021-06-16T16:52:20+5:30

Bengali film actress Swatilekha Sengupta passes away | बंगाली फिल्म अभिनेत्री स्वातिलेखा सेनगुप्ता का निधन

बंगाली फिल्म अभिनेत्री स्वातिलेखा सेनगुप्ता का निधन

कोलकाता, 16 जून विख्यात बंगाली अभिनेत्री स्वातिलेखा सेनगुप्ता का बुधवार दोपहर को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से किडनी के रोगों से जूझ रही थीं। सेनगुप्ता के परिवार ने यह जानकारी दी।

स्वातिलेखा सेनगुप्ता 71 वर्ष की थीं और उनके परिवार में पति रुद्रप्रसाद सेनगुप्ता और बेटी सोहिनी है। सोहिनी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उनकी मां का निजी अस्पताल में पिछले 24 दिन से उपचार चल रहा था और अपराह्न लगभग तीन बजे उनका निधन हो गया।

स्वातिलेखा को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था। वह अपने पति और बेटी के साथ नन्दीकर थियेटर समूह चलाती थीं। रवीन्द्रनाथ टैगोर के उपन्यास पर आधारित सत्यजीत रे की फिल्म ‘घरे बैरे’ में स्वातिलेखा ने बिमला का किरदार निभाया था।

उन्होंने शिवप्रसाद मुखर्जी और नंदिता राय की फिल्म बेला सेशे में आरती का किरदार निभाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengali film actress Swatilekha Sengupta passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे