बांग्ला अभिनेत्री सरबंती चटर्जी ने भाजपा से तोड़ा नाता, चुनाव से पहले पार्टी में हुई थीं शामिल; बताई ये वजह

By अनिल शर्मा | Updated: November 11, 2021 13:35 IST2021-11-11T12:51:16+5:302021-11-11T13:35:24+5:30

इस साल की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुईं बंगाली अभिनेत्री सरबंती चटर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह पार्टी से सभी संबंध तोड़ रही हैं।

bengali actor srabanti chatterjee severing all ties with the bjp joined in march this year | बांग्ला अभिनेत्री सरबंती चटर्जी ने भाजपा से तोड़ा नाता, चुनाव से पहले पार्टी में हुई थीं शामिल; बताई ये वजह

बांग्ला अभिनेत्री सरबंती चटर्जी ने भाजपा से तोड़ा नाता, चुनाव से पहले पार्टी में हुई थीं शामिल; बताई ये वजह

Highlightsसरबंती चटर्जी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से ठीक पहले मार्च में भाजपा में शामिल हुई थींउन्होंने बेहाला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के बैनर तले विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गईं

कोलकाताः इस साल की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुईं बंगाली अभिनेत्री सरबंती चटर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह पार्टी से सभी संबंध तोड़ रही हैं। पश्चिम बंगाल में पार्टी के कामकाज पर नाखुशी जताते हुए अभिनेत्री ने कहा कि भाजपा ने राज्य के कल्याण के लिए पहल और ईमानदारी की कमी दिखाई है, जिसके कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है।

सरबंती ने बीजेपी से नाता तोड़ने की सूचना अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- भाजपा के साथ सभी संबंध तोड़ते हुए, जिस पार्टी के लिए मैंने पिछला राज्य चुनाव लड़ा था, उससे मैं सभी तोड़ रही हूं। इसके पीछे की वजह बताते हुए अभिनेत्री ने कहा कि पार्टी ने बंगाल के मुद्दे को आगे बढ़ाने के लिए पहल और ईमानदारी की कमी दिखाई है।

 सरबंती चटर्जी इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से ठीक पहले मार्च में भाजपा में शामिल हुई थीं। सरबंती राज्य के तत्कालीन भाजपा बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी के चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुई थीं। बाद में उन्होंने बेहाला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ा, जहां वह तृणमूल के चटर्जी से 50,884 मतों के महत्वपूर्ण अंतर से हार गई थीं।

Web Title: bengali actor srabanti chatterjee severing all ties with the bjp joined in march this year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे