बंगाल विस चुनाव: सातवें चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाएं, 11 बजे तक 37 फीसदी से अधिक मतदान

By भाषा | Updated: April 26, 2021 14:24 IST2021-04-26T14:24:06+5:302021-04-26T14:24:06+5:30

Bengal Vis Election: sporadic incidents of violence in seventh phase, more than 37 percent polling till 11 pm | बंगाल विस चुनाव: सातवें चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाएं, 11 बजे तक 37 फीसदी से अधिक मतदान

बंगाल विस चुनाव: सातवें चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाएं, 11 बजे तक 37 फीसदी से अधिक मतदान

कोलकाता 26 अप्रैल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत सोमवार को हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान जारी है। अधिकारियों के मुताबिक पूर्वाह्न 11 बजे तक 37.72 प्रतिशत मतदान हुआ।

अधिकतर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। लोग कोरोना से बचाव के उपायों का पालन करते हुए अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे।

सातवें चरण में मुर्शिदाबाद और पश्चिम वर्द्धमान जिलों की नौ विधानसभा सीटों तथा दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों की छह-छह सीटों और कोलकाता की चार सीटों के 12,068 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं।

इनमें भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल है जहां से तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी मौजूदा विधायक हैं और वह इसी क्षेत्र की निवासी हैं।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘11 बजे तक 37.72 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। अभी तक मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही है।’’

आसनसोल क्षेत्र से टकराव की कुछ घटनाएं सामने आईं जहां तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सायोनी घोष ने दावा किया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र पर अवरोध पैदा करने की कोशिश की।

भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल ने इन आरोपों को निराधार बताया और दावा किया कि अपनी हार सुनिश्चित देख घोष इस प्रकार के आरोप लगा रही हैं।

रास बिहारी विधानसभा सभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर उस वक्त हो हल्ला हुआ जब भाजपा उम्मीदवार सेवानिवृत्त जनरल सुब्रत साहा के एजेंट पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विद्या भारती स्कूल में महिला मतदाताओं ने आरोप लगाया कि मोहन राव उनके हाथ पकड़कर मतदान केंद्र की ओर खींचकर ले जा रहा था। इस आरोप के बाद राव को हिरासत में ले लिया गया।

राव ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें इस संदंर्भ में एक शिकायत मिली है और जांच चल रही है।’’

जमूरिया विधानसभा क्षेत्र में वाम मोर्चे के उम्मीदवार आइशी घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके एजेंट को मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोक रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खंडन किया।

कोविड-19 की दूसरी लहर और सुरक्षा के इंतजामों के बीच राज्य की 34 सीटों पर सोमवार सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो गया। मतदान शाम 6.30 तक होगा।

इस चरण में 86 लाख से अधिक मतदाता 284 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

राज्य में छह चरण का मतदान पहले ही समाप्त हो चुका है। आखिरी एवं आठवें चरण का मतदान बृहस्पतिवार को होगा। मतों की गिनती दो मई को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal Vis Election: sporadic incidents of violence in seventh phase, more than 37 percent polling till 11 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे