बंगाल: तृणमूल नेता की उसके पिता के सामने गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: September 7, 2021 21:31 IST2021-09-07T21:31:05+5:302021-09-07T21:31:05+5:30

Bengal: Trinamool leader shot dead in front of his father | बंगाल: तृणमूल नेता की उसके पिता के सामने गोली मारकर हत्या

बंगाल: तृणमूल नेता की उसके पिता के सामने गोली मारकर हत्या

वर्धमान (पश्चिम बंगाल), सात सितंबर पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले में मंगलवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक स्थानीय नेता की उसके पिता के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल ने आरोप लगाया कि हत्या के पीछे भाजपा का हाथ है जबकि विपक्षी पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब औसग्राम के देवशाला क्षेत्र के युवा तृणमूल के नेता 40 वर्षीय चंचल बख्शी अपने पिता श्यामल बख्शी के साथ एक पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होकर मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे।

उन्होंने कहा कि जैसे ही पिता-पुत्र जंगली इलाके के पास पहुंचे, मोटरसाइकिल पर सवार कुछ हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता पर गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए।

अधिकारी ने कहा कि चंचल बख्शी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तृणमूल वाल्की क्षेत्र के अध्यक्ष अरूप मिर्धा और औसग्राम -2 पंचायत समिति के प्रमुख सैयद हैदर अली ने आरोप लगाया कि ''भाजपा के गुंडों'' ने बख्शी की हत्या की क्योंकि वह एक लोकप्रिय नेता थे और उन्होंने इस साल के विधानसभा चुनावों में औसग्राम निर्वाचन क्षेत्र में सत्तारूढ़ पार्टी की जीत में योगदान दिया था।

भाजपा के जिला महासचिव श्यामल रॉय ने आरोप को खारिज करते हुए दावा किया कि हत्या सत्तारूढ़ दल के भीतर अंदरूनी कलह का नतीजा थी।

इस साल की शुरुआत में जिले के मंगलकोट इलाके में एक अन्य तृणमूल नेता की हत्या कर दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal: Trinamool leader shot dead in front of his father

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे