लाइव न्यूज़ :

बंगाल पुलिस और प्रशासन को राजनीतिक रूप से तटस्थ रहना चाहिए: राज्यपाल

By भाषा | Updated: November 9, 2020 14:49 IST

Open in App

कोलकाता, नौ नवंबर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि पुलिस और प्रशासन को ‘राजनीतिक रूप से’ तटस्थ रहना चाहिए और चेतावनी दी कि ‘‘इस मार्ग से हटना गंभीर परिणामों का संकेत है।’’

फिलहाल दार्जिलिंग में ठहरे धनखड़ ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘राजनीतिक रूप से प्रेरित लोक सेवकों पर’ उनकी चेतावनी आंशिक रूप से ही असरदार रही है, क्योंकि कुछ अब भी अवज्ञाकारी हैं तथा वे यह समझ नहीं रहे हैं कि ऐसे ‘गलत आचरण’ के करियर के हिसाब से गंभीर एवं आपराधिक परिणाम होते हैं।

उन्होंने लोक सेवकों को चेताया कि राजनीतिक झुकाव ‘अवैध एवं आपराधिक रूप से गलत’ है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए सत्ता के गलियारे से संविधानेत्तर एवं अवैध घुसपैठयों को ‘बाहर निकालने का’ यही वक्त है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ राजनीतिक रूप से प्रेरित जनसेवकों पर’ मेरे अलर्ट आंशिक रूप से ही असरकारी रहे हैं क्योंकि कुछ अब भी अवज्ञाकारी हैं तथा वे यह समझ नहीं रहे हैं कि ऐसे ‘बुरे बर्ताव’ के गंभीर करियर एवं आपराधिक परिणाम होते हैं। उन्हें यह समझना चाहिए कि आप भले ही कितने ही ऊंचे क्यों न हों, कानून आप से भी ऊपर होता है । इसलिए तौर-तरीके बदल लीजिए।’’

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ पुलिस और प्रशासन को राजनीतिक रूप से तटस्थ रहना चाहिए। उन्हें आईएएस एसोसिएशन और आईपीएस एसोसिएशन एआईएस (आचरण) नियमावली, 1968 का पालन करना चाहिए। सेवा का हर सदस्य हर वक्त राजनीतिक रूप से तटस्थ रहे। इस मार्ग से हटना गंभीर परिणामों का संकेत है।’’

राज्यपाल ने कहा कि उल्लंघनकर्ताओं के लिए बचने का ‘एकमात्र मार्ग’ है कि वे राजनीतिक सोच का परित्याग करें और कानून के अनुसार सेवा करे।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ राजनीतिक झुकाव अवैध एवं आपराधिक रूप से गलत है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए सत्ता के गलियारे से संविधानेतर प्राधिकारियों एवं अवैध घुसपैठयों को ‘बाहर निकालने का’ यही वक्त है। उल्लंघनकर्ताओं के लिए बचने का ‘एकमात्र मार्ग’ है कि वे राजनीतिक सोच का परित्याग करें और कानून के अनुसार सेवा करें।’’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अक्टूबर में लिखे पत्र में धनखड़ ने ‘यह सुनिश्चित करने के लिए सत्ता के गलियारों से गैर सरकारी तत्वों को हटाने का आह्वान किया था कि राज्य के सुरक्षा सलाहकार और प्रधान सलाहकार (आतंरिक सुरक्षा) संवैधानिक रूप से संगठित पुलिस ढांचे पर मनमर्जी न करें और पुलिस महानिदेशक एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को अपनी अंगुली पर न नचाएं एवं ऐसा न हो कि वे महत्वहीन हो जाएं।

राज्य सरकार ने सेवानिवृत आईपीएस अधिकारियों- सुरजीत कार पुरकायस्थ को सुरक्षा सलाहकार एवं रीना मित्रा को प्रधान सलाहकार (सुरक्षा) नियुक्त किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?