बंगाल सरकार ने 15 अगस्त तक बढ़ाए कोविड संबंधी प्रतिबंध

By भाषा | Updated: July 29, 2021 13:17 IST2021-07-29T13:17:05+5:302021-07-29T13:17:05+5:30

bengal government extended kovid restrictions till 15 august | बंगाल सरकार ने 15 अगस्त तक बढ़ाए कोविड संबंधी प्रतिबंध

बंगाल सरकार ने 15 अगस्त तक बढ़ाए कोविड संबंधी प्रतिबंध

कोलकाता, 29 जुलाई कोविड-19 वैश्विक महामारी की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए, पश्चिम बंगाल सरकार ने मौजूदा प्रतिबंधों की अवधि 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है लेकिन कुछ रियायतों की भी घोषणा की है।

एक आदेश के मुताबिक, प्रशासन ने सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन इनडोर केंद्रों पर बैठने की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ करने की अनुमति दी है।

बसों, टैक्सियों और ऑटोरिक्शा को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी गई है।

सभी जिला प्रशासनों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी संबंधी निर्देशों का सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

आदेश में कहा गया है, “एहतियाती उपायों के किसी भी प्रकार के उल्लंघन के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून, 2005 और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: bengal government extended kovid restrictions till 15 august

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे