बंगाल विस्फोट: पुलिस ने मामला दर्ज किया

By भाषा | Updated: March 23, 2021 14:15 IST2021-03-23T14:15:18+5:302021-03-23T14:15:18+5:30

Bengal blast: Police registered a case | बंगाल विस्फोट: पुलिस ने मामला दर्ज किया

बंगाल विस्फोट: पुलिस ने मामला दर्ज किया

रसीकपुर (पश्चिम बंगाल), 23 मार्च पश्चिम बंगाल में पूरब वर्धमान जिले के रसीकपुर थाना क्षेत्र में हुए एक बम विस्फोट में एक बच्चे की मौत होने के सिलसिले में पुलिस ने मंगलवार को एक मामला दर्ज किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता से फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और सबूतों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ को रोकने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

शुरुआती जांच में पाया गया है कि बम मिट्टी के बर्तन में रखे थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ शुरुआती जांच की जा रही है।”

रसीकपुर के सुभाषपल्ली इलाके में सोमवार को एक देसी बम में विस्फोट हो जाने से सात वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई थी और एक अन्य बच्चा घायल हो गया था।

वर्धमान थाने के प्रभारी निरीक्षक पिंटू साहा ने कहा था कि शेख अफरोज (सात) और शेख इब्राहिम (नौ) अपने घर के निकट खेल रहे थे, तभी यह घटना हुई।

घटना के बाद निर्वाचन आयोग ने राज्य प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal blast: Police registered a case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे