एचआईवी पॉजिटिव छात्रों को स्कूल से बाहर निकाला! बीड के जिला परिषद स्कूल के खिलाफ लोगों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 5, 2021 13:59 IST2021-02-05T13:58:45+5:302021-02-05T13:59:52+5:30

महाराष्ट्र के बीड शहर के जिला परिषद के एक स्कूल में एचआईवी पॉजिटिव छात्रों को स्कूल से बाहर निकालने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है.

Beed's District Council School HIV positive students dropped out demand for action maharashtra cm uddhav thackeray | एचआईवी पॉजिटिव छात्रों को स्कूल से बाहर निकाला! बीड के जिला परिषद स्कूल के खिलाफ लोगों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

आरोप बेबुनियाद हैं. हमने किसी छात्र को नहीं निकाला है.

Highlightsघटना की शिकायत जिले के पालक मंत्री से भी की गई है.इन्फेंट इंडिया में एचआईवी ग्रस्त बच्चों की देखभाल की जाती है. मुख्याध्यापक के.एस. लाड ने आरोपों के जवाब में कहा है कि इन बच्चों का प्रवेश हमारे स्कूल में हुआ ही नहीं है.

बीडः एक तरफ जहां सरकार और प्रशासन एचआईवी को लेकर जनजागृति करने में जुटे हुए हैं. इस काम के लिए हजारों करोड़ रु पए खर्च किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के बीड शहर के जिला परिषद के एक स्कूल में एचआईवी पॉजिटिव छात्रों को स्कूल से बाहर निकालने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है.

घटना की शिकायत जिले के पालक मंत्री से भी की गई है. आरोप है कि संक्रमित बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया, क्योंकि कुछ लोगों ने कहा गया कि इन बच्चों से दूसरे बच्चों को भी एचआईवी का संक्रमण हो सकता है.

गैर सरकारी संगठन 'इन्फेंट इंडिया' के अध्यक्ष दत्ता बारागजे ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि जो कोई भी घटना के लिए जवाबदार है, उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए. इन्फेंट इंडिया में एचआईवी ग्रस्त बच्चों की देखभाल की जाती है.

आरोप बेबुनियाद हैंः जिला परिषद स्कूल के मुख्याध्यापक के.एस. लाड ने आरोपों के जवाब में कहा है कि इन बच्चों का प्रवेश हमारे स्कूल में हुआ ही नहीं है. आरोप बेबुनियाद हैं. हमने किसी छात्र को नहीं निकाला है.

Web Title: Beed's District Council School HIV positive students dropped out demand for action maharashtra cm uddhav thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे