‘बीटिंग रिट्रीट’ में इस वर्ष नई प्रस्तुति ‘स्वर्णिम विजय’ को शामिल किया जायेगा
By भाषा | Updated: January 28, 2021 20:58 IST2021-01-28T20:58:48+5:302021-01-28T20:58:48+5:30

‘बीटिंग रिट्रीट’ में इस वर्ष नई प्रस्तुति ‘स्वर्णिम विजय’ को शामिल किया जायेगा
नयी दिल्ली, 28 जनवरी इस साल शुक्रवार को आयोजित होने वाले ‘बीटिंग रिट्रीट’समारोह में पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में भारत की जीत के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष नई प्रस्तुति‘स्वर्णिम विजय’ को शामिल किया जायेगा।
एक बयान के अनुसार इस वर्ष के समारोह में विशेष भारतीय धुन बजाई जायेगी।
‘बीटिंग द रिट्रीट’ भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का सूचक है। इस कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं। यह सेना की बैरक वापसी का प्रतीक है।
पंद्रह सैन्य बैंड और रेजिमेंटल सेंटरों और बटालियनों के इतनी ही संख्या में ड्रम बैंड समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा नौसेना, वायुसेना और सशस्त्र पुलिस बलों का एक-एक बैंड भी इसमें शामिल होगा।
लगभग 26 से अधिक संगीतमय कार्यक्रम ऐतिहासिक विजय चौक पर दर्शकों को रोमांचित करेंगे।
बयान में कहा गया है, ‘‘बीटिंग रिट्रीट’समारोह में पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में भारत की जीत के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष नई रचना ‘स्वर्णिम विजय’ को शामिल किया जायेगा।’’
‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन के साथ समारोह का समापन होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।