मुद्दे उठाने में रहें सावधान, भाजपा को ध्रुवीकरण का न दें मौका: खुर्शीद ने अल्पसंख्यकों से कहा

By भाषा | Updated: March 22, 2021 00:34 IST2021-03-22T00:34:14+5:302021-03-22T00:34:14+5:30

Be careful in raising issues, do not give BJP a chance to polarize: Khurshid told minorities | मुद्दे उठाने में रहें सावधान, भाजपा को ध्रुवीकरण का न दें मौका: खुर्शीद ने अल्पसंख्यकों से कहा

मुद्दे उठाने में रहें सावधान, भाजपा को ध्रुवीकरण का न दें मौका: खुर्शीद ने अल्पसंख्यकों से कहा

जयपुर, 21 मार्च कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को मुद्दों को उठाने में सावधान रहना चाहिए और भाजपा को समाज का ध्रुवीकरण करने का मौका नहीं देना चाहिए।

खुर्शीद स्थानीय निकायों में कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षदों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मुसलमानों को समाज के सभी वर्गों से जुड़ने की कोशिश करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें हमारे मुद्दे उठाते हुए सावधान रहना चाहिए जिससे भाजपा को समाज का ध्रुवीकरण का कोई मौका नहीं मिले। हमें अपने मुद्दे उठाते हुए भयभीत नहीं होना चाहिए। कांग्रेस ने हमेशा देश की एकता के लिए काम किया है लेकिन आज लोकतंत्र खतरे में है।’’

उन्होंने कार्यक्रम के बाद संवादाताओं से कहा, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि गैर मुस्लिम हमेशा हमारी चिंताओं को उठाते रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Be careful in raising issues, do not give BJP a chance to polarize: Khurshid told minorities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे