बीडीए भ्रष्टाचार : किसी को बचाने का सवाल नही: बोम्मई

By भाषा | Updated: November 21, 2021 17:02 IST2021-11-21T17:02:27+5:302021-11-21T17:02:27+5:30

BDA corruption: No question of saving anyone: Bommai | बीडीए भ्रष्टाचार : किसी को बचाने का सवाल नही: बोम्मई

बीडीए भ्रष्टाचार : किसी को बचाने का सवाल नही: बोम्मई

बेंगलुरु, 21 नवंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि बेंगलुरु विकास प्राधिकरण (बीडीए) में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में किसी को बचाने का कोई सवाल ही नहीं है और इसकी एक बार अच्छी तरह से सफाई होनी जरूरी है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को यहां बीडीए कार्यालय पर छापा मारा था और आवासीय खाके में भूमि के अधिग्रहण और आवंटन के दौरान अधिकारियों द्वारा अनियमितताओं और भ्रष्टाचार सामने आने का दावा किया था।

बोम्मई ने बीडीए के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, “हमने कहा है कि हमारी सरकार किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होने देगी, अब एसीबी ने भी छापेमारी की है, वे कौन से मामले दर्ज करेंगे और रिपोर्ट जमा करेंगे, यह भी कि वे हमसे (सरकार) क्या अनुमति लेंगे या हमें सिफारिश करेंगे, हम बिना किसी हिचकिचाहट के इसे स्वीकार करेंगे या अनुमति देंगे।”

यहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी तरह से बचाने का सवाल ही नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ मुझे जनता से बीडीए पर शिकायतें मिली थीं, एसआर विश्वनाथ (विधायक और बीडीए अध्यक्ष) ने भी मेरे संज्ञान में कुछ बातें लाई थीं, मैंने शहरी विकास प्राधिकरण से संबंधित अधिकारियों से इसकी जांच करने के लिए कहा था, अब यह एसीबी के संज्ञान में भी आया है और उन्होंने छापा मारा है तथा सच्चाई सामने आ जाएगी।”

बोम्मई ने कहा, “जो कोई भी दोषी होगा, वह कितना भी बड़ा,पुराना या नया क्यों न हो, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BDA corruption: No question of saving anyone: Bommai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे