नयी दिल्ली, 13 जुलाई दिल्ली विधिज्ञ परिषद (बीसीडी) ने अब तक राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से प्रभावित वकीलों के बीच 19 करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया है।
परिषद द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में, इसके अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने कहा कि बीसीडी ने 18,067 वकीलों को वित्तीय सहायता के रूप में नौ करोड़ रुपये से अधिक प्रदान किए, जबकि 4,015 वकीलों को छह करोड़ रुपये से अधिक दिए गए जो कोरोना संक्रमित थे और गृह पृथकवास में थे।
विज्ञप्ति में कहा गया, “कोविड संक्रमण के साथ अस्पताल में भर्ती 112 वकीलों को 56,23,830 रुपये दिए गए, जबकि 100 ऑक्सीजन उपकरणों के लिए 8,51,468 रुपये खर्च किए गए।
गुप्ता ने कहा, “लगभग 5,000 वकीलों को राशन किट और अन्य चीजों के वितरण के लिए 3,09,89,306 रुपये दिए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।