बठिंडा ग्रामीण से विधायक रूपिंदर कौर रूबी ने आप से इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: November 10, 2021 11:43 IST2021-11-10T11:43:41+5:302021-11-10T11:43:41+5:30

Bathinda Rural MLA Rupinder Kaur Ruby resigns from AAP | बठिंडा ग्रामीण से विधायक रूपिंदर कौर रूबी ने आप से इस्तीफा दिया

बठिंडा ग्रामीण से विधायक रूपिंदर कौर रूबी ने आप से इस्तीफा दिया

चंडीगढ़, 10 नवंबर पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक रूपिंदर कौर रूबी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

बठिंडा ग्रामीण से विधायक रूबी ने मंगलवार की रात अपने ट्विटर हैंडल के जरिए आप छोड़ने के फैसले की घोषणा की। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं।

रूबी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल, आप संयोजक, और भगवंत मान जी, आपको सूचित किया जाता है कि मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रही हूं। कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। धन्यवाद, रूपिंदर कौर रूबी (विधायक, बठिंडा ग्रामीण)।’’

उनके इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए, आप विधायक और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को रूबी पर कटाक्ष किया और कहा कि वह कांग्रेस में शामिल हो रही हैं क्योंकि उन्हें आगामी राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आप का टिकट मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है।

चीमा ने ट्वीट किया, ‘‘रूपिंदर रूबी हमारी छोटी बहन हैं, वह जहां भी जाती हैं, खुश रहती हैं। इस बार उन्हें आप से टिकट मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है। इसलिए वह कांग्रेस में शामिल हो रही हैं। कांग्रेस से अनुरोध है कि रूबी को धोखा न देकर बठिंडा ग्रामीण सीट से टिकट दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bathinda Rural MLA Rupinder Kaur Ruby resigns from AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे