राजस्थान में केन्द्रीय जेलों में कैदियों को वर्णानुक्रम में बैरक आवंटित की जाएंगी

By भाषा | Updated: June 24, 2021 18:47 IST2021-06-24T18:47:02+5:302021-06-24T18:47:02+5:30

Barracks will be allotted alphabetically to prisoners in central jails in Rajasthan | राजस्थान में केन्द्रीय जेलों में कैदियों को वर्णानुक्रम में बैरक आवंटित की जाएंगी

राजस्थान में केन्द्रीय जेलों में कैदियों को वर्णानुक्रम में बैरक आवंटित की जाएंगी

जयपुर, 24 जून राजस्थान के जेल विभाग ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रीय जेलों में कैदियों को वर्णानुक्रम में बैरक आंवटित करने का निर्णय किया है। इससे पूर्व, जेलर या जेल अधीक्षक के विवेक पर कैदियों को बैरक में रखा जाता था।

इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने वाले जेल महानिदेशक राजीव दासोत ने कहा कि इस पहल से व्यवस्थाओं में निष्पक्षता और पारदर्शिता आएगी।

उन्होंने कहा कि कैदियों को बैरक आवंटन के बारे में स्थानीय जेल प्रशासन निर्णय लिया करता था और ऐसी शिकायतें मिलती थीं कि जेल अधिकारी बैरक आवंटन में मनमानी करते हैं तथा इससे भ्रष्टाचार की संभावनाएं थीं।

दासोत ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए जेल अधिकारियों को कैदियों को वर्णानुक्रम में बैरक आवंटन के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी जेल प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कैदयों को उनके नाम के वर्णानुक्रम में बैरक में भेजा जाए।

उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था से भेदभाव और भ्रष्टाचार की संभावना खत्म होगी तथा इसके साथ ही ये भी निर्देश दिए गए हैं कि जो कैदी प्रतिद्वंद्वी गिरोह से हैं, उन्हें एक साथ न रखा जाए ताकि जेलों में गैंगवार न हो।

राजस्थान में एक विशेष केन्द्रीय जेल सहित 10 केन्द्रीय जेल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Barracks will be allotted alphabetically to prisoners in central jails in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे