बार काउंसिलों ने उपराष्ट्रपति एवं प्रधान न्यायाधीश से दक्षिण में शीर्ष अदालत की पीठ का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: July 27, 2021 17:02 IST2021-07-27T17:02:07+5:302021-07-27T17:02:07+5:30

Bar councils request vice-president and chief justice to have apex court bench in the south | बार काउंसिलों ने उपराष्ट्रपति एवं प्रधान न्यायाधीश से दक्षिण में शीर्ष अदालत की पीठ का अनुरोध किया

बार काउंसिलों ने उपराष्ट्रपति एवं प्रधान न्यायाधीश से दक्षिण में शीर्ष अदालत की पीठ का अनुरोध किया

हैदराबाद, 27 जुलाई दक्षिण राज्यों के बार काउंसिलों के अध्यक्षों ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन वी रमण से भेंट की और उनसे दक्षिण क्षेत्र में उच्चतम न्यायालय की एक पीठ स्थापित करने का अनुरोध किया।

तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के बार काउंसिल प्रमुखों का एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को दिल्ली में प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की और उसने उन्हें इस संबंध में एक प्रतिवेदन दिया।

बार काउंसिल ऑफ तेलंगाना के अध्यक्ष ए नरसिम्हा रेड्डी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि उन्होंने (उपराष्ट्रपति और प्रधान न्यायाधीश ने) सकारात्मक जवाब दिया।

इन बार काउंसिल ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का स्थायी क्षेत्रीय पीठों की स्थापना की अर्जी पुरानी मांग है तथा संसद की स्थायी समितियों, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के बार काउंसिल, विधि आयोगों ने इस संबंध में प्रतिवेदन दिये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ क्षेत्रीय पीठों के गठन से शीर्ष अदालत में लंबित मामले घटेंगे और उनके निस्तारण में भी कम वक्त लगेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bar councils request vice-president and chief justice to have apex court bench in the south

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे