नोएडा में महिला की हत्या करने के आरोप में बांग्लादेशी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 12, 2021 13:01 IST2021-09-12T13:01:26+5:302021-09-12T13:01:26+5:30

Bangladeshi arrested for killing woman in Noida | नोएडा में महिला की हत्या करने के आरोप में बांग्लादेशी गिरफ्तार

नोएडा में महिला की हत्या करने के आरोप में बांग्लादेशी गिरफ्तार

नोएडा, 12 सितंबर उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव की निवासी एक महिला की अगस्त में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला है तथा उसने फर्जी तरीके से भारत का नागरिक होने का अवैध प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व पासपोर्ट आदि बनवा लिया था।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सर्फाबाद गांव निवासी फातिमा बीवी की अगस्त में हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से आरोपी फरार था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर 49 पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार को सेक्टर 52 के समीप बाबुल मियां को गिरफ्तार किया।

सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने भारत में रहने का अवैध निवास प्रमाण पत्र, दो आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि दस्तावेज बनवा लिए थे। सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद किये हैं जो उसने बनवाए थे। डीसीपी ने कहा कि आरोपी के अनुसार, मृतका के साथ उसका अवैध संबंध था।

मृतका उसे छोड़कर किसी और व्यक्ति से संबंध बनाना चाहती थी जिसके कारण दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी ने महिला की हत्या कर दी। आरोपी बांग्लादेश भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि गुप्तचर एजेंसियां भी उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने किसके माध्यम से भारत के में रहने के फर्जी दस्तावेज व पासपोर्ट बनवाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladeshi arrested for killing woman in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे