बांग्लादेश त्योहारी मौसम से पहले अधिक मछली निर्यात करेगा, हिलसा प्रेमी खुश
By भाषा | Updated: September 21, 2021 20:31 IST2021-09-21T20:31:57+5:302021-09-21T20:31:57+5:30

बांग्लादेश त्योहारी मौसम से पहले अधिक मछली निर्यात करेगा, हिलसा प्रेमी खुश
कोलकाता, 21 सितंबर बांग्लादेश ने हिलसा मछली का अधिक निर्यात करने की घोषणा की है। पड़ोसी देश के इस निर्णय ने पश्चिम बंगाल के मछली प्रेमियों की खुशी बढा दी है।
एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश सरकार दुर्गा पूजा से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन से पहले भारत में 30 फीसदी अधिक हिलसा मछली भेजेगी।
उन्होंने कहा, "पद्मा नदी की हिलसा मछली प्रेमियों के लिए एक बहुत ही लोकप्रिय व्यंजन है और पड़ोसी देश पिछले साल के 1,400 टन की तुलना में इस बार लगभग 2,000 टन मछली का निर्यात करेगा।"
पश्चिम बंगाल मछली आयातक संघ के एक पदाधिकारी ने कहा, "पद्मा-मेघना नदी की लगभग 20 टन की पहली खेप बृहस्पतिवार या शुक्रवार तक स्थानीय बाजारों में उपलब्ध होने की उम्मीद है।"
व्यापारियों ने कहा कि इस मछली का वजन 800 ग्राम और1,500 ग्राम के बीच और कीमत1,500 रुपये से ऊपर होने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।