बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने असम के मुख्यमंत्री से की मुलाकात
By भाषा | Updated: February 26, 2021 17:43 IST2021-02-26T17:43:47+5:302021-02-26T17:43:47+5:30

बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने असम के मुख्यमंत्री से की मुलाकात
गुवाहाटी, 26 फरवरी भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त मुहम्मद इमरान ने यहां शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से मुलाकात की और द्विपक्षीय हितों के व्यापक मुद्दों पर चर्चा की।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने, बांग्लादेश और असम के साझा हितों वाले द्विपक्षीय व्यापार एवं वाणिज्य संबंधी मुद्दों को रेखांकित किया।
सोनोवाल ने कहा कि परस्पर लाभ के लिए असम और बांग्लादेश दोनों को विशेष रूप से कृषि, कृषि उत्पाद, सूचना प्रौद्योगिकी और कपड़े के क्षेत्र में बाजार की संभावनाओं को तलाशने के लिए काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि चूंकि, असम बांग्लादेश का नजदीकी पड़ोसी है इसलिए दोनों भौगोलिक क्षेत्रों के बीच लगातार विनिमय कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए।
मुख्यमंत्री ने असम और बांग्लादेश के बीच जलमार्ग, वायुमार्ग और सड़क मार्ग द्वारा संपर्क सुधारने पर बल दिया।
बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने कहा कि उनका देश असम के साथ व्यापार तथा सांस्कृतिक संबंध मजबूत करने के लिए उत्सुक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।