गिरिडीह, 26 दिसंबर झारखंड के गिरिडीह जिले में रविवार को कोरोना वायरस रोधी टीका के प्रचार के लिये गये बेंगाबाद अंचलाधिकारी (सीओ) कृष्ण कुमार मरांडी की लाठी-डंडों से पिटाई की गयी जिससे उनका हाथ टूट गया।
बेंगाबाद के थानेदार कमलेश पासवान ने बताया कि महुवार गाँव में कोरोना वायरस रोधी टीके के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया था, लेकिन रामचन्द्र ठाकुर और उसका परिवार टीके का विरोध कर रहा था, जब अंचलाधिकारी (सीओ) कृष्ण कुमार मरांडी ने समझाने का प्रयास किया कि टीका सुरक्षित है और इससे कोई खतरा नहीं है तब वह मानने के लिए तैयार नहीं हुआ, इतना उग्र हो गया कि उसने मरांडी की लाठी -डंडे से पिटाई कर दी जिससे उनका हाथ टूट गया।
पासवान ने बताया कि सीओ का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । दोषी व्यक्ति घर से फरार हो गया है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है लेकिन इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।