बांदा : आर्थिक संकट के चलते अलग-अलग जगहों पर चार लोगों ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: December 15, 2020 14:18 IST2020-12-15T14:18:15+5:302020-12-15T14:18:15+5:30

Banda: Four people committed suicide at different places due to economic crisis | बांदा : आर्थिक संकट के चलते अलग-अलग जगहों पर चार लोगों ने आत्महत्या की

बांदा : आर्थिक संकट के चलते अलग-अलग जगहों पर चार लोगों ने आत्महत्या की

बांदा (उप्र), 15 दिसंबर उत्तरप्रदेश के बांदा जिले में आर्थिक संकट के चलते अलग-अलग जगहों पर चार लोगों द्वारा फंदे से लटककर कथित रूप से खुदकुशी करने के मामले सामने आए हैं।

जसपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अर्जुन सिंह ने मंगलवार को बताया, "क्षेत्र के बरेहटा गांव में रविवार की रात किसान मूलचन्द्र (50) फसल की रखवाली करने खेत गया था। सोमवार सुबह खेत में लगे पेड़ से उसका शव फंदे पर लटका पाया गया। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।"

पुलिस अधिकारी ने अर्जुन के बेटे बुद्धराज के हवाले से बताया, "अगले साल जून माह में बहन की शादी होने वाली है। पैसे का इंतजाम नहीं होने पर उसके पिता परेशान थे। संभवतः इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या की।"

दूसरी घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र से है। बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) भास्कर मिश्रा ने बताया, "कस्बे के कृष्णा नगर का रहने वाला सोनू उर्फ महेंद्र प्रताप (34) पंजाब में मजदूरी करता था। वह हाल में पत्नी और बच्चों के साथ एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए घर आया था। उसने सोमवार को अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी।"

मिश्रा ने सोनू के पिता शिवदत्त के हवाले से बताया, "सोनू अपने बच्चों के साथ दोबारा पंजाब लौटना चाह रहा था, लेकिन किराए के लिए पैसा नहीं होने पर उसका अपनी पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।"

तीसरी घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र की है।

नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंद्रदेव ने बताया, "पनगरा गांव के एक युवक रोहित प्रजापति (25) ने सोमवार को फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।"

उन्होंने बताया कि "वह दिल्ली जाना चाहता था और इसके लिए पिछले दो दिनों से वह परिजन से पैसों की मांग कर रहा था। पैसा नहीं मिलने और परिजन से विवाद के कारण उसने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।’’

चौथी घटना कमासिन थाना के नन्दन डेरा गांव की है। कमासिन थाना प्रभारी रामाश्रय सिंह ने बताया, "राकेश यादव की 22 वर्षीय पत्नी ज्योति ने सोमवार को फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।"

उन्होंने परिजनों के हवाले से बताया कि "खर्च के लिए पैसा नहीं मिलने पर पति-पत्नी के बीच रविवार की रात विवाद हुआ था। सोमवार को दिन में जब सभी परिजन खेत में काम करने चले गए, तब उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।"

सिंह ने कहा, "प्रथम दृष्टया यह गृह कलह की वजह से आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। महिला की शादी इसी साल 26 फरवरी को हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Banda: Four people committed suicide at different places due to economic crisis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे