बलिया के जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक अनुशासनहीनता व भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त

By भाषा | Updated: December 25, 2021 12:46 IST2021-12-25T12:46:01+5:302021-12-25T12:46:01+5:30

Ballia's District Community Process Manager dismissed on charges of indiscipline and corruption | बलिया के जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक अनुशासनहीनता व भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त

बलिया के जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक अनुशासनहीनता व भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त

बलिया (उप्र), 25 दिसंबर बलिया के जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) पुष्पेन्द्र सिंह शाक्य को अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार के आरोप में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक ने बर्खास्त कर दिया है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आधिकारिक सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने शाक्य को बर्खास्त कर दिया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तन्मय कक्कड़ ने शनिवार को इसकी औपचारिक रूप से पुष्टि की है।

अधिकारियों ने बताया कि डीसीपीएम के खिलाफ अनुशासनहीनता ,कार्य के प्रति लापरवाही, नकारात्मक कार्य व्यवहार व आचरण, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना व अवांछित व्यवहार समेत कई गंभीर शिकायतें विभाग के उच्‍चाधिकारियों को मिली थीं।

उन्होंने बताया कि शिकायतों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई और समिति ने प्रस्तावित मानदेय से अधिक धनराशि लेने, धन उगाही करने तथा अनुशासनहीनता की शिकायतें सही पाईं,जिसके बाद शाक्य को बर्खास्त कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ballia's District Community Process Manager dismissed on charges of indiscipline and corruption

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे