पतंजलि के सीईओ और रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण को ऋषिकेश एम्स से मिली छुट्टी

By भाषा | Updated: August 24, 2019 20:51 IST2019-08-24T20:51:34+5:302019-08-24T20:51:34+5:30

एम्स के अधिकारियों ने बताया कि बालकृष्ण की एमआरआई समेत कई जांच की गयीं और उनके स्वास्थ्य के सभी मानक सामान्य पाये गये। उन्हें करीब 24 घंटे आईसीयू में विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में रखने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

Balkrishna, CEO of Patanjali and Ramdev's associate, gets leave from Rishikesh AIIMS | पतंजलि के सीईओ और रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण को ऋषिकेश एम्स से मिली छुट्टी

बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर पतंजलि में एक आगंतुक ने मिठाई दी थी।

Highlightsइस तरह की अवस्था में मरीज अपने आसपास की चीजों को समझ नहीं पाता है।आज दिन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

योग गुरु रामदेव के करीबी सहयोगी और पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण को शनिवार को यहां स्थित एम्स से छुट्टी दे दी गयी। बालकृष्ण (47) को शुक्रवार को ‘‘ऑल्टर्ड कॉन्शसनेस’’ की अवस्था में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

इस तरह की अवस्था में मरीज अपने आसपास की चीजों को समझ नहीं पाता है। एम्स के अधिकारियों ने बताया कि बालकृष्ण की एमआरआई समेत कई जांच की गयीं और उनके स्वास्थ्य के सभी मानक सामान्य पाये गये। उन्हें करीब 24 घंटे आईसीयू में विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में रखने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

इससे पहले आज दिन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर पतंजलि में एक आगंतुक ने मिठाई दी थी जिसे खाने के बाद बालकृष्ण बीमार पड़ गये थे। 

Web Title: Balkrishna, CEO of Patanjali and Ramdev's associate, gets leave from Rishikesh AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे