बैजल ने दिल्ली सरकार की एजेंसियों को कोविड टीकाकरण अभियान में सहयोग करने का निर्देश दिया

By भाषा | Updated: January 7, 2021 01:20 IST2021-01-07T01:20:20+5:302021-01-07T01:20:20+5:30

Baijal directed Delhi government agencies to cooperate in Kovid vaccination campaign | बैजल ने दिल्ली सरकार की एजेंसियों को कोविड टीकाकरण अभियान में सहयोग करने का निर्देश दिया

बैजल ने दिल्ली सरकार की एजेंसियों को कोविड टीकाकरण अभियान में सहयोग करने का निर्देश दिया

नयी दिल्ली, छह जनवरी उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को डीडीएमए की बैठक में दिल्ली सरकार की सभी संबद्ध एजेंसियों को कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया ।

बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की 15वीं बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद थे।

दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों, 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से जूझ रहे इससे कम उम्र के लोगों सहित प्राथमिकता वाली श्रेणी के 51 लाखा लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।

उपराज्यपाल ने बैठक के बाद ट्वीट कर कहा कि स्वास्थ्य विभाग और सभी संबंधित एजेंसियों को दिल्ली में टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ घनिष्ठ समन्वय से काम करने का निर्देश दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Baijal directed Delhi government agencies to cooperate in Kovid vaccination campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे