बैजल ने केजरीवाल से उत्तरी दिल्ली नगर निगम का 328 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान करने को कहा

By भाषा | Updated: December 16, 2021 01:30 IST2021-12-16T01:30:41+5:302021-12-16T01:30:41+5:30

Baijal asks Kejriwal to clear Rs 328 crore dues of North Delhi Municipal Corporation | बैजल ने केजरीवाल से उत्तरी दिल्ली नगर निगम का 328 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान करने को कहा

बैजल ने केजरीवाल से उत्तरी दिल्ली नगर निगम का 328 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान करने को कहा

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की 328 करोड़ रुपये की बकाया राशि जारी करने का अनुरोध किया है ताकि नगर निकाय समय पर वेतन का भुगतान करे। उत्तरी निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि निगम के नेताओं ने बैजल से मुलाकात की थी और एनडीएमसी आयुक्त ने उन्हें इस मामले पर पत्र लिखा था, जिसके बाद उपराज्यपाल ने केजरीवाल को पत्र लिखा।

उन्होंने कहा कि नगर निकाय गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है और अपने कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने में असमर्थ है, जो पिछले तीन-चार महीनों से बकाया भुगतान न मिलने को लेकर हाल में हड़ताल पर चले गए थे।

बैजल ने पत्र में लिखा, ‘‘मैं आभारी रहूंगा यदि एनडीएमसी के 328 करोड़ रुपये जारी करने के अनुरोध को व्यापक जनहित में स्वीकार किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Baijal asks Kejriwal to clear Rs 328 crore dues of North Delhi Municipal Corporation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे