बैजल ने ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया की शिक्षा विभाग में नियुक्ति को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: September 9, 2021 19:56 IST2021-09-09T19:56:58+5:302021-09-09T19:56:58+5:30

बैजल ने ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया की शिक्षा विभाग में नियुक्ति को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, नौ सितंबर दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने बृहस्पतिवार को ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया की दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक के पद पर नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की।
बैजल ने ट्वीट कर कहा, '' राजनिवास में आज ओलंपिक 2021 के रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया से मुलाकात की। शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक के पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर प्रसन्न हूं।''
मूल रूप से हरियाणा के नहरी गांव के रहने वाले दहिया ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।