बहरीन के विदेश मंत्री ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की

By भाषा | Updated: April 7, 2021 13:16 IST2021-04-07T13:16:17+5:302021-04-07T13:16:17+5:30

Bahrain's Foreign Minister met Vice President Venkaiah Naidu | बहरीन के विदेश मंत्री ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की

बहरीन के विदेश मंत्री ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की

नयी दिल्ली, सात अप्रैल बहरीन के विदेश मंत्री डॉ अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल ज़ायनी ने बुधवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की और दोनों देशों के बहुआयामी संबंधों एवं संसदीय आदान-प्रदान के बारे में चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की तस्वीर जारी करते हुए अपने ट्वीट में कहा, ‘‘उपराष्ट्रपति सचिवालय ने बहरीन के विदेश मंत्री का स्वागत किया।’’

उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति ने महामारी के समय में भारतीय समुदाय के लोगों की अच्छी देखरेख करने के लिये बहरीन के शाह को धन्यवाद दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि उपराष्ट्रपति नायडू और बहरीन के विदेश मंत्री ने दोनों देशों के बहुआयामी संबंधों और संसदीय आदान-प्रदान के बारे में विचार-विमर्श किया।

बहरीन के विदेश मंत्री छह अप्रैल को भारत की 3 दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। भारत और बहरीन के संयुक्त आयोग की तीसरी उच्चस्तरीय बैठक बुधवार को नई दिल्ली में होनी है। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर हिस्सा लेंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में दोनों पक्षों ने तेल और गैस, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, नवीकरणीय ऊर्जा, अंतरिक्ष, सूचना प्रोद्यौगिकी, मानव संसाधन, शिक्षा और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग की समीक्षा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bahrain's Foreign Minister met Vice President Venkaiah Naidu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे