बहाराइच : 12 साल की बच्ची की मिली लाश की पहचान हुई, सौतेली मां पर हत्या का शक

By भाषा | Updated: December 19, 2020 20:28 IST2020-12-19T20:28:43+5:302020-12-19T20:28:43+5:30

Bahraich: Dead body of 12-year-old girl identified, step mother suspected of murder | बहाराइच : 12 साल की बच्ची की मिली लाश की पहचान हुई, सौतेली मां पर हत्या का शक

बहाराइच : 12 साल की बच्ची की मिली लाश की पहचान हुई, सौतेली मां पर हत्या का शक

बहराइच (उप्र) 19 दिसम्बर जिले के विशेश्वरगंज पुलिस थाने के अंतर्गत गोंडा सीमा के निकट शुक्रवार को मिली नाबालिग बच्ची की लाश की शनिवार को शिनाख्त हो गयी। पुलिस के अनुसार बच्ची की हत्या को लेकर उसकी सौतेली मां पर संदेह है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में बच्ची की लाश मिली थी और मुंबई में काम कर रहे बच्ची के पिता ने सोशल मीडिया पर प्रसारित बच्ची का फोटो देख कर उसकी पहचान की।

सिंह के मुताबिक आज मुर्दाघर में बच्ची के परिजनों ने भी शव की पहचान कर ली और उसका नाम फलक है।

एएसपी ने बताया कि मृतका का पिता रिजवान मुंबई में काम करता है तथा बच्ची अपनी सौतेली मां के साथ गोंडा जिले के खरगूपुर थानांतर्गत विशनापुर बाजार में रहती थी।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्ची की सौतेली मां पुलिस के संदेह के दायरे में है और पुलिस मृतका की सौतेली मां व अन्य परिजनों से पूछताछ कर रही है।

एएसपी ने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट व जांच के के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम लखनगोंडा के पास पानी से भरे एक खंदक (गहरा गड्ढा) में 12 वर्षीय अज्ञात लड़की का शव बरामद हुआ था।

पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या कर साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव की पहचान के लिए अपराध शाखा व तकनीकी टीम को लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bahraich: Dead body of 12-year-old girl identified, step mother suspected of murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे