बागपतः कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

By भाषा | Updated: November 2, 2021 21:45 IST2021-11-02T21:45:44+5:302021-11-02T21:45:44+5:30

Baghpat: Debt-ridden farmer committed suicide by hanging | बागपतः कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

बागपतः कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

बागपत (उप्र) दो नवम्बर उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर गांव में एक किसान ने कथित रुप से कर्ज न चुका पाने पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।0

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार गांव बिहारीपुर निवासी 45 वर्षीय किसान चौधरी अनिल कुमार मंगलवार सुबह पड़ोसी किसान चौधरी सुरेशपाल के खेत में पेड़ पर लटके हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि शव को पेड़ से उताकर स्वजन व ग्रामीण गांव के ही निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, वहां चिकित्सक ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृत किसान के परिजनों का कहना है कि अनिल कुमार पर बैंक का करीब सात लाख रुपये व साहूकार का तीन लाख रुपये कर्ज था उन पर रुपये वापस करने का बहुत दबाव था,लेकिन किसान कर्ज चुका पाने में असमर्थ थे। पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रहे थे, इसलिये उन्‍होंने आत्महत्या की है।

कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा का कहना है कि किसान के मानसिक तनाव में रहने की बात सामने आई है, हालांकि कर्ज के संबंध में किसी ने अवगत नहीं कराया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं उप जिलाधिकारी बागपत अनुभव सिंह ने बताया कि किसान की मौत के मामले में जांच की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Baghpat: Debt-ridden farmer committed suicide by hanging

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे