दिल्ली के व्यवसायी से सात लाख रुपयों से भरा बैग छीना, गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 14, 2021 20:13 IST2021-06-14T20:13:21+5:302021-06-14T20:13:21+5:30

Bag containing seven lakh rupees snatched from Delhi businessman, arrested | दिल्ली के व्यवसायी से सात लाख रुपयों से भरा बैग छीना, गिरफ्तार

दिल्ली के व्यवसायी से सात लाख रुपयों से भरा बैग छीना, गिरफ्तार

दिल्ली, 14 जून दिल्ली के एक व्यवसायी से सात लाख रुपयों से भरा बैग छीन कर भागने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना उस वक्त हुयी जब 63 वर्षीय व्यवसायी उत्तर पूर्वी दिल्ली के एक बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रहे थे । पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान आस मोहम्मद उर्फ आशु के रूप में की गयी है और बाद में उसके पास से 5.70 लाख रुपये बरामद कर लिये गये । आशु एक आदतन अपराधी है और वह इससे पहले आठ आपराधिक मामलों में शामिल रहा है ।

पुलिस के अनुसार यह घटना 11 जून को हुयी, जब व्यवसायी जीटीबी एन्क्लेव इलाके से सात लाख रुपये निकाल कर घर जा रहे थे । बाइक सवार आरोपी बैंक से ही व्यवसायी का पीछा कर रहा था और परशुराम चौक के पास उनका बैग छीन लिया ।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) संजय कुमार सैन ने बताया कि आरोपी को नंद नगरी इलाके से पकड़ लिया गया । उन्होंने बताया कि अपराध में इस्तेमाल देसी पिस्तौल, गोलियां एवं मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bag containing seven lakh rupees snatched from Delhi businessman, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे