पुणे में 14 वर्षीय खिलाड़ी से छेड़खानी करने को लेकर बैडमिंटन कोच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 3, 2021 22:14 IST2021-10-03T22:14:28+5:302021-10-03T22:14:28+5:30

Badminton coach arrested for molesting 14-year-old player in Pune | पुणे में 14 वर्षीय खिलाड़ी से छेड़खानी करने को लेकर बैडमिंटन कोच गिरफ्तार

पुणे में 14 वर्षीय खिलाड़ी से छेड़खानी करने को लेकर बैडमिंटन कोच गिरफ्तार

पुणे (महाराष्ट्र), तीन अक्टूबर पुणे में एक खेल परिसर में 14 वर्षीय एक खिलाड़ी से कथित तौर पर छेड़खानी करने को लेकर एक बैडमिंटन कोच को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई, जब 36 वर्षीय आरोपी ने लॉकर रूम में पीड़िता का पीछा किया, जहां वह खेल के बाद ‘शटल कॉक’ रखने गई थी।

हिंजेवाडी पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पहले बातचीत की, फिर उसने पीड़िता का हाथ पकड़ लिया और जब खिलाड़ी ने बाहर जाने की कोशिश की, तब उसे नहीं निकलने दिया।

अधिकारी ने बताया कि कोच पर भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम प्रावधानों के तहत आरोप दर्ज किये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Badminton coach arrested for molesting 14-year-old player in Pune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे