फरीदकोट में हुई पुलिस गोलीबारी के लिये बादल जिम्मेदार : चन्नी

By भाषा | Updated: December 28, 2021 22:13 IST2021-12-28T22:13:36+5:302021-12-28T22:13:36+5:30

Badal responsible for police firing in Faridkot: Channi | फरीदकोट में हुई पुलिस गोलीबारी के लिये बादल जिम्मेदार : चन्नी

फरीदकोट में हुई पुलिस गोलीबारी के लिये बादल जिम्मेदार : चन्नी

सुनाम, 28 दिसंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 2015 में फरीदकोट में हुई पुलिस गोलीबारी को लेकर पिछली अकाली सरकार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि यदि जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए जनरल डायर को जिम्मेदार ठहराया गया था, तो शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी के लिए बादल जिम्मेदार क्यों नहीं हो सकते।

अक्टूबर 2015 में बहबल कलां में बेअदबी का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि फरीदकोट के कोटकपुरा में हुई गोलीबारी में कुछ लोग घायल हो गए थे। उस समय शिरोमणि अकाली दल सत्ता में था।

चन्नी ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''अगर जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए जनरल डायर जिम्मेदार था तो बरगाड़ी मामले में निर्दोष और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी के लिए बादल जिम्मेदार क्यों नहीं हो सकते।''

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में चन्नी के हवाले से कहा गया है कि बरगाड़ी में हुई गोलीबारी में शांतिपूर्वक भजन गा रहे निहत्थे सिख मारे गए और अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल व प्रकाश सिंह बादल इस घटना के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं।

उन्होंने आगे कहा, ''हमारे महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह ने उस जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए सालों तक इंतजार किया था, जिसमें जनरल डायर के आदेश पर अंग्रेजों ने सैकड़ों निर्दोष लोगों को मार डाला था।''

स्वतंत्रता संग्राम में शहीद ऊधम सिंह के योगदान को सलाम करते हुए चन्नी ने कहा कि महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह को जन्म देने वाली इस भूमि के लिए उनका सिर श्रद्धा से झुकता है और वह उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान सुनाम में ऊधम सिंह वाला के स्मारक के निर्माण को लेकर भी सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Badal responsible for police firing in Faridkot: Channi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे