बच्ची का शव शौचालय के गड्ढे में मिला

By भाषा | Updated: January 8, 2021 17:41 IST2021-01-08T17:41:02+5:302021-01-08T17:41:02+5:30

Baby's body found in toilet pit | बच्ची का शव शौचालय के गड्ढे में मिला

बच्ची का शव शौचालय के गड्ढे में मिला

फतेहपुर (उप्र), आठ जनवरी फतेहपुर जिले में असोथर थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में बुधवार शाम से लापता पांच साल की एक बच्ची का शव पुलिस ने शुक्रवार को शौचालय के गड्ढे (टैंक) से बरामद किया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि सुजानपुर गांव के एक व्‍यक्ति की पांच साल की बेटी बुधवार की शाम घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक लापता हो गयी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश कर रही थी।

उन्होंने बताया कि आज सुबह एक महिला ने बच्‍ची के पिता की कच्ची झोपड़ी से कुछ दूरी पर दूसरे व्यक्ति के पक्के मकान के बाहर बने एक शौचालय के गड्ढे (टैंक) में बच्‍ची का शव देखा और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव टैंक से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

एएसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया लगता है कि बच्ची खेलते वक्त गलती से गड्ढे में गिर गयी और उसमें भरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Baby's body found in toilet pit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे