समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने तीन तलाक बिल पर हो रही चर्चा के बीच एक बयान दिया है, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने कहा है कि जो कुरान में कहा गया है, मुसलमान वही मानेगा और कोई कानून नहीं मानेगा। सिर्फ कुरान का कानून ही मुसलमानों के लिए मान्य है।
एक समाचार चैनल को दिए गए इंटरव्यू में आजम खान ने कहा है कि अगर किसी की पत्नी अपने शौहर के साथ नहीं रहना चाहती है तो उसे रोका नहीं जा सकता है। आप (सरकार) चाहे जितने कानून बना लीजिए जो मेरा शरा कहता है हम उसे ही मानेंगे। हम शरे के अलावा कोई चीज नहीं मानेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर कोई पत्नी नहीं रहना चाहती है तो जबरदस्ती कौन रोकता है और कौन रोक सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसी देश में पत्नी थ्री व्हीलर से शौहर का घर ढूढती फिर रही है, लेकिन उसे आजतक घर नहीं मिला है। उनके लिए कौन सा कानून लाएंगे?
आजम खान ने कहा है कि कुरान में पूरा तलाक का प्रोसीजर दिया हुआ है उससे न आलिम हट सकते हैं, न पर्सनल लॉ बोर्ड हट सकता है और आजम खान हट सकते हैं। कुरान के प्रोसीजर पर जो तलाक होती है वो तलाक है और जो कुरान के प्रोसीजर के खिलाफ होती है वो गुनाह है।