आजाद ने सोनिया को पत्र लिख तत्काल सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: September 29, 2021 20:43 IST2021-09-29T20:43:47+5:302021-09-29T20:43:47+5:30

Azad writes letter to Sonia urging her to convene CWC meeting immediately | आजाद ने सोनिया को पत्र लिख तत्काल सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाने का आग्रह किया

आजाद ने सोनिया को पत्र लिख तत्काल सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, 29 सितंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पार्टी से जुड़े मामलों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की तत्काल बैठक बुलाई जाए।

सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष आजाद ने पत्र में कहा है कि पार्टी से कई नेताओं के अलग होने के मद्देनजर आंतरिक रूप से चर्चा की जाए।

आजाद उन 23 प्रमुख नेताओं के समूह (ग्रुप 23) में शामिल हैं जिन्होंने पिछले वर्ष कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में संगठन चुनाव करवाने की मांग की थी। इस समूह के एक नेता जितिन प्रसाद अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

आजाद ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाने की मांग उस वक्त की है जब हाल ही में अमरिंदर सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फालेरयो और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी छोड़ दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Azad writes letter to Sonia urging her to convene CWC meeting immediately

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे