'आयुष्मान भारत' में बड़ा फर्जीवाड़ाः गुजरात के एक ही परिवार में 1700 आयुष्मान कार्ड, कई जगह हुआ फर्जी इलाज का भुगतान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2020 14:13 IST2020-01-03T14:10:31+5:302020-01-03T14:13:01+5:30

फर्जी कार्ड बनाकर पैसे वसूलने के ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड और झारखंड में सामने आए हैं। फिलहाल देशभर में 2 लाख से ज्यादा फर्जी कार्ड बनाने की बात समाने आई है।

'Ayushman Bharat': 1700 Ayushman cards in a family in Gujarat, estimates of more than 2 lakh fake cards across the country | 'आयुष्मान भारत' में बड़ा फर्जीवाड़ाः गुजरात के एक ही परिवार में 1700 आयुष्मान कार्ड, कई जगह हुआ फर्जी इलाज का भुगतान

'आयुष्मान भारत' में बड़ा फर्जीवाड़ाः गुजरात के एक ही परिवार में 1700 आयुष्मान कार्ड, कई जगह हुआ फर्जी इलाज का भुगतान

Highlightsआयुष्मान कार्ड पर पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है जिसका पैसा सरकार देती है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस योजना के तहत करीब 2 लाख फर्जी कार्ड बनाए जाने की बात सामने आई है। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के एक ही परविार में 1700 आयुष्मान कार्ड हैं, वहीं छत्तीसगढ़ के एक परिवार के 57 लोगों ने इस योजना के तहत आंख की सर्जरी करवा ली। माना जा रहा है कि इस मामला की विस्तृत जांच होने के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हो सकता है। मामला पीएमओ कार्यालय व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के पास पहुंच गया है।

फर्जी कार्ड बनाकर पैसे वसूलने के ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड और झारखंड में सामने आए हैं। फिलहाल देशभर में 2 लाख से ज्यादा फर्जी कार्ड बनाने की बात समाने आई है। आयुष्मान कार्ड पर पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है जिसका पैसा सरकार देती है। 

आयुष्मान भारत में फर्जीवाड़े के कुछ उदाहरणः-

- गुजरात में एक अस्पतला में आरोग्य मित्र ने एक ही परिवार के नाम पर 1700 लोगों के कार्ड बना दिए। 

- छत्तीसगढ़ के एएसजी अस्पताल में एक परिवार के नाम पर 109 कार्ड बन गए और इसमें 57 लोगों ने इलाज भी करवा लिया। 

- पंजाब में दो परिवार के नाम पर 200 कार्ड बना दिए गए। 

- मध्य प्रदेश में एक परिवार के नाम पर 322 कार्ड बना दिए गए। 

गुजरात में हुई थी गिरफ्तारी

आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत फर्जी स्वास्थ्य कार्ड जारी करने के आरोप में राजकोट में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने राजकोट के एक सरकारी स्कूल में एक शिविर का आयोजन करके फर्जी कार्ड जारी किए और प्रत्येक व्यक्ति से 700 रुपये शुल्क लिए। एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राजकोट नगर निगम के स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष जैमीन ठकर ने संबंधित स्थल पर छापा मारा और पुलिस को फोन किया।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना सितंबर 2018 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत देशभर में अबतक 70 लाख लोग इलाज करवा चुके हैं। सरकार ने इसके लिए 4592 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

Web Title: 'Ayushman Bharat': 1700 Ayushman cards in a family in Gujarat, estimates of more than 2 lakh fake cards across the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे