राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास हुए कोरोना पॉजिटिव, सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित

By विनीत कुमार | Published: July 30, 2020 01:12 PM2020-07-30T13:12:48+5:302020-07-30T13:36:26+5:30

अयोध्या में रामजन्मभूमि के एक पुजारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। साथ ही सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित हैं। अगले हफ्ते यहां भूमिपूजन कार्यक्रम होना है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी को भी हिस्सा लेना है।

Ayodhya Ram Janmabhoomi priest pradeep das and 16 policemen tests corona positive | राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास हुए कोरोना पॉजिटिव, सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित

राम जन्मभूमि के एक पुजारी कोरोना पॉजिटिव (फाइल फोटो)

Highlightsअयोध्या में रामजन्मभूमि के पुजारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, अगले हफ्ते है भूमिपूजन कार्यक्रमकोरोना के कारण भूमिपूजन के लिए चुनिंदा लोगों को बुलाया गया है, फिर भी 200 के करीब लोग हो सकते हैं जमा

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों के बीच ये खबर आई है कि राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव हैं। यही नहीं राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रदीप दास को होम क्‍वारंटाइन कर दिया गया है। 

बता दें कि राम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन कार्यक्रम अगले हफ्ते 5 अगस्त को होना है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए अधिक लोगों को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है।  

मिली जानकारी के अनुसार राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ-साथ चार पुजारी राम लला की सेवा करते हैं। इन्हीं में से एक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

माना जा रहा है कि भूमिपूजन कार्यक्रम में कम से कम 200 लोग शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार भूमिपूजन का कार्यक्रम भले ही 5 तारीख को है लेकिन 3 अगस्त से ही अयोध्या में उत्सव शुरू हो जाएंगे। इस दौरान दीवाली जैसा माहौल बनाया जाएगा और प्रशासन की ओर से शहर में लाखों दिए जलाए जाएंगे।

गौरतलब है कि एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद, सुप्रीम कोर्ट के पिछले वर्ष नौ नवम्बर को फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

अयोध्या में भूमिपूजन की तैयारी जारी

भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में भूमिपूजन से पहले तैयारियां जोरो पर हैं। कई इमारतों पर पीला रंग-रोगन किया जा रहा है जिनपर रामायाण के विभिन्न पात्रों की तस्वीरें उकेरी जा रही हैं। पीएम मोदी साकेत कॉलेज स्थित हेलीपैड से राम जन्मभूमि पहुंचेंगे। 

राम जन्भूमि मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन समारोह के अवसर पर मंदिर प्रशासन लोगों और श्रद्धालुओं में वितरण के लिए ‘प्रसाद’ के एक लाख से अधिक पैकेट उपलब्ध कराएगा। रामलला की मूर्ति को 'भूमिपूजन' के दिन एक नई 'नवरत्न' पोशाक पहनायी जाएगी। पोशाक में नौ मणि रत्न जड़ित होंगे और इसकी सिलाई यहां की जा रही है।

Web Title: Ayodhya Ram Janmabhoomi priest pradeep das and 16 policemen tests corona positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे