सहायक ट्रक चालक ने चालक को चाक़ू मारा, अस्पताल में मौत

By भाषा | Updated: April 13, 2021 12:30 IST2021-04-13T12:30:58+5:302021-04-13T12:30:58+5:30

Auxiliary truck driver knocks the driver, dies in hospital | सहायक ट्रक चालक ने चालक को चाक़ू मारा, अस्पताल में मौत

सहायक ट्रक चालक ने चालक को चाक़ू मारा, अस्पताल में मौत

कौशांबी (उप्र), 13 अप्रैल कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर मंगलवार को आपस में हुए विवाद के बाद सहायक ट्रक चालक ने ट्रक चालक पर चाकू से वार किया ,जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बरेली निवासी इरशाद (34) ट्रक चालक था और राजाराम नामक युवक उसके साथ सहायक का काम करता था।

उन्होंने बताया कि सुबह फतेहपुर ज़िले के खागा कस्बे के पास इरशाद व राजाराम के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद राजाराम ने इरशाद पर चाकू से कई वार किए और मौके से भाग निकला।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद इरशाद किसी तरह हिम्मत कर ट्रक लेकर कौशांबी जिले के अझुवा बाजार पहुंचा,वहां उसे घायल अवस्था में देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने इरशाद को जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान इरशाद की मौत हो गई।

थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने बताया कि इरशाद ट्रक लेकर इंदौर से पटना जा रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Auxiliary truck driver knocks the driver, dies in hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे